iPad Pro को 11 इंच और 12.9 इंच साइज में पेश किया गया है। 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR मिनी एलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2732x2048 पिक्सल है।
एपल ने अपने नए iPad Pro मॉडल को भी अपने स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लॉन्च कर दिया है। iPad Pro को भी कंपनी ने अपने इन-हाउस प्रोसेसर Apple M1 के साथ लॉन्च किया है। एपल एम1 एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी स्पीड को लेकर दावा है कि यह पहले मॉडल के मुकाबले 80 पीसदी फास्ट है।
iPad Pro की कीमत
iPad Pro के 11 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 67,300 रुपये है। यह कीमत वाई-फाई मॉडल की है, वहीं वाई-फाई और सेलुलर मॉडल की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 75,400 रुपये है। 12.9 इंच iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 89,900 रुपये और वाई-फाई के साथ सेलुलर की कीमत 1,399 डॉलर यानी करीब 10,5,000 रुपये है।
भारत में 11 इंच iPad Pro की शुरुआती कीमत 67,300 रुपये है यानी इस कीमत में 128 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई मॉडल मिलेगा। वहीं 128 जीबी वाई-फाई और सेलुलर की कीमत 75,400 रुपये है। 12.5 इंच वाले 128 जीबी वाई-फाई मॉडल की कीमत 10,5,000 रुपये है।
ये भी पढ़ें: Apple Event: 24 इंच का iMac हुआ लॉन्च, मिला Apple M1 प्रोसेसर
iPad Pro की स्पेसिफिकेशन
iPad Pro को 11 इंच और 12.9 इंच साइज में पेश किया गया है। 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR मिनी एलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2732x2048 पिक्सल है। इसके साथ प्रोमोशन, ट्रू टोन और P3 वाइड कलर का सपोर्ट है। एचडीआर में इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,600 निट्स है। 11 इंच वाले मॉडल में भी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2388x1668 पिक्सल है।
इसमें भी प्रोमोशन, ट्रू टोन और P3 वाइड कलर का सपोर्ट है। इसमें भी HDR और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और ई-सिम का सपोर्ट है। दोनों मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज है। वहीं 16GB रैम वाले मॉडल के साथ 1TB और 2TB की स्टोरेज है। थंडरबोल्ट, USB 4 है। इसके अलावा दोनों मॉडल में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5 है।
iPad Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ अल्ट्रा वाइड लेंस है और इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के दो लेंस है जिनके साथ LiDAR स्कैनर का सपोर्ट है। रियर कैमरे के साथ 4x ऑप्टिकल जूम भी है। आईपैड प्रो के साथ मैजिक कीबोर्ड और सेकेंड जेनरेशन एपल पेंसिल का भी सपोर्ट है
Comments
Post a Comment