Mi 11 Ultra में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.81 इंच की क्वॉड कर्व्ड 4K WQHD+ ई-6 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3200× 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 140Hz है।
Mi 11 Ultra को शाओमी ने पिछले ही चीन में लॉन्च किया है और अब भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा हो गई है। Mi 11 Ultra की भारत में लॉन्चिंग 23 अप्रैल को होने जा रही है। शाओमी इंडिया ने ट्वीट करके कुछ दिन पहले ही पुष्टि की है और अब अमेजन पर भी इस फोन का अलग से एक पेज लाइव हो गया है। बता दें कि Mi 11 Ultra में 130एक्स जूम है और इसमें दो डिस्प्ले भी दी गई है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 990 प्रोसेसर दिया गया है।
Mi 11 Ultra की कीमत
Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 चीनी युआन यानी करीब 67,400 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 चीनी युआन यानी करीब 73,000 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 युआन यानी करीब 78,500 रुपये है।
Mi 11 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Ultra में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.81 इंच की क्वॉड कर्व्ड 4K WQHD+ ई-6 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3200× 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 140Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby विजन का भी सपोर्ट है। इस फोन के साथ 1.1 इंच की सकेंडरी डिस्प्ले भी है जो कि बैक पैनल पर है। इसके साथ अलवेज ऑन मोड का सपोर्ट है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 990 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 700 GPU, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।
Mi 11 Ultra का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 54 मेगापिक्सल का सैमसंग GN4 सेंसर है। यह लेंस वाइड एंगल है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX590 अल्ट्रा वाइड लेंस है। तीसरा लेंस मैक्रो है जिसके साथ 5एक्स ऑप्टिकल और 130एक्स डिजिटल जूम है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Mi 11 Ultra की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन के साथ हर्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसका वजन 200 ग्राम है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके सात 70W की वायर फास्ट चार्जिंग और 15W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए IP74 की रेटिंग भी मिली है।
Comments
Post a Comment